
प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान के लिए चुनाव समिति और प्रशासन द्वारा बनाई गई नो व्हीकल जोन की योजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
उनकी यह योजना केवल हनुमान मंदिर चौराहा से पानी टंकी चौराहे तक फ्लाईओवर के नीचे एक तरफ ही कारगर हुई। पोलो ग्राउंड चौराहे से हनुमान मंदिर चौराहा और तक दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के कारण उधर पैदल चलना भी मुश्किल हुआ। दोपहिया वाहन महाधिवक्ता कार्यालय के परिसर तक और चौपहिया उसके सामने सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े रहे। मल्टी लेवल पार्किंग भवन में पार्किंग बंद रहने के कारण पोलो ग्राउंड चौराहे से इंदिरा गांधी चौराहे और ऑटो सेल्स चौराहे तक की सड़कें चारपहिया वाहनों की पार्किंग से पटी रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
