
धमतरी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने जिला अस्पताल परिसर में तीन जुलाई से शिविर जारी है। पांच जुलाई तक 15 से अधिक लोगों ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) बनवाने आनलाइन आवेदन कर चुके है। एक अप्रैल 2019 के पहले पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी लगाना अनिवार्य है। आनलाइन आवेदन के अधिकतम 10 से 12 दिन में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बन कर आ जा रही है। जिसे गाड़ियों में लगाने का काम भी परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और वाहन चोरी को रोकने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) प्रणाली शुरू की है। एक अप्रैल 2019 से पहले की पंजीकृत वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। परिवहन विभाग धमतरी से मिली जानकारी अनुसार जिले में एक अप्रैल 2019 से पहले के कुल एक लाख 80 हजार वाहन पंजीकृत है।नंबर प्लेट बनवाने के लिए संबंधित वाहन का आरसी बुक, पंजीकृत मोबाइल नंबर और आधार कार्ड जरूरी है। तभी आनलाइन पंजीयन होगा। इसी कड़ी में तीन से सात जुलाई तक जिला अस्पताल के ओपीडी में एचएसआरपी आवेदन शिविर का आयोजन किया गया है। पांच जुलाई तक 15 से अधिक लोगों ने एचएसआरपी के लिए आनलाइन आवेदन कर दिया है। हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए आनलाइन पंजीयन के लिए जीसीटी सहित पंजीयन शुल्क परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके तहत दो पहिया वाहन के लिए 365.80, तीन पहिया वाहन के लिए 427.16, लाइट मोटर व्हीकल्स के लिए 656.08, हैवी कमर्शियल के लिए 705.64 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी मोहम्मद अब्दुल मुजाहिद ने बताया कि, 2019 के पहले की सभी पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य है। जिले में अब तक लगभग 27000 वाहनों में एचएसआरपी लगाने आवेदन किया जा चुका है। आम लोगों की आवाजाही जहां अधिक है उन स्थानों और संस्थाओं में नंबर प्लेट बनाने अधिकृत कंपनी द्वारा शिविर लगाया जा रहा। ताकि लोगों को नंबर प्लेट लगवाने जागरूक किया जा सके। जिले में मेसर्स रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड को नंबर प्लेट बनाने अधिकृत किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
