Jharkhand

झारखंड में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट, मंत्री ने जारी की एडवाइजरी

मंत्री इरफान अंसारी की फाइल फोटो

रांची, 19 जून (Udaipur Kiran) । आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्यभर के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और संबंधित विभागों को तत्काल अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। मंत्री ने गुरुवार को एक आपात बैठक के बाद राज्यव्यापी एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिया है।

मंत्री ने रेड अलर्ट वाले जिलों में उपायुक्तों से विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद रखने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि हर जीवन की सुरक्षा हमारा संकल्प है। सावधानी, सतर्कता और सहयोग ही इस आपदा की घड़ी में हमारा सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने सभी जिलों से बारिश से हुई क्षति का शीघ्र आकलन कर विभाग में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। ताकि राहत और मुआवजा कार्यों को जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तेज वर्षा और नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है। इस पर व्यापक स्तर पर निगरानी किया जाए।

मंत्री ने जारी एडवाइजरी में राज्यवासियों को जलभराव वाली सड़कों और पुलों से बचने, सुरक्षित स्थानों पर रहने, बिजली उपकरणों से सतर्कता बरतने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार पूरी तरह सतर्क और तैयार है और जनता के साथ खड़ी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top