HEADLINES

सूरत में टेक्सटाइल मिल में बॉयलर फटने से भीषण आग, 2 की मौत, 15 से अधिक मजदूर झुलसे

टेक्सटाइल मिल में बॉयलर फटने से भीषण आग

सूरत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सूरत जिले के पलसाणा में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। संतोष टेक्सटाइल मिल में काम के दौरान अचानक बॉयलर का ड्रम फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही बारडोली फायर विभाग की 8 से 10 दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिल में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / यजुवेन्द्र दुबे

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top