
सोलन, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना सदर की टीम द्वारा वीरवार देर रात थाना क्षेत्र में गशत व नाकाबंदी के दौरानसूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी अल्ट्रोज जो आंजी के समीप शामती बाईपास सड़क पर खड़ी है। उसमें सवार युवकों के पास नशे की खेप मौजूद है जिसे वह सोलन व आसपास के क्षेत्रों में बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सूचना अनुसार बताए ठिकाने पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली जिसमें दो युवक पवन कुमार और राकेश शर्मा उर्फ गजनी नामक मौजूद थे । इनकी तलाशी के दोरान इनके पास से 4.36 ग्राम हैरोइन बरामद हुई ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान पवन कुमार ( 38 ) पुत्र राजकुमार निवासी वृंदावन कॉलोनी लोअर सेरी, तहसील व जिला सोलन तथा राकेश शर्मा ( 35 ) उर्फ गजनी पुत्र स्व0 कृष्ण दत्त शर्मा निवासी गांव मणांजी, शामती तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई है ।
उन्होंने कहा कि मामले में संलिप्त गाड़ी को भी जब्त करके कब्जे में लिया गया है I मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है I दोनों आरोपियों के पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर पाया गया है की दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है । आरोपी राकेश शर्मा उर्फ़ गजनी के विरुद्ध तीन मामले हैरोइन तस्करी के दर्ज है जिनमें 2 मामले पुलिस थाना सदर सोलन जबकि एक मामला पंजाब राज्य के थाना लालडू (मोहाली) में दर्ज है । तीनों मामलों में इस आरोपी से 37.42 ग्राम हेरोइन व 6.25 ग्राम चरस बरामद की गई थी I इसके अतिरिक्त दूसरे आरोपी पवन कुमार के विरुद्ध थाना चंडीमंदिर में दंगा व वाहन दुर्घटना का एक मामला दर्ज है I
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा