CRIME

महिला के पास मिली हेरोइन, कछार पुलिस ने किया गिरफ्तार

हेरोइन के साथ कछार पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित महिला की तस्वीर।

कछार (असम), 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलने पर कछार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को अरुणाचल जंक्शन के पास गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार महिला की पहचान 45 वर्षीय प्रणति दास के रूप में हुई है, जो चंदन दास की पत्नी है और अगरतला के प्रतापगढ़ की निवासी है। तलाशी के दौरान महिला के अंतर्वस्त्रों में छिपाकर रखे गए 10 साबुनदानी बरामद किए गए, जिनमें करीब 114 ग्राम संदिग्ध हेरोइन भरी हुई थी।

बरामद सामग्री को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में और वीडियोग्राफी के तहत जब्त किया गया। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच करने पर वह हेरोइन पाई गई। जब्त की गई हेरोइन की काले बाजार में अनुमानित कीमत करीब 57 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top