Bihar

हीरो एशिया कप के ट्रॉफी गौरव यात्रा का मोतिहारी में हुआ स्वागत

हीरो एशिया कप स्वागत करते डीएम

पूर्वी चंपारण,19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक नालंदा के राजगीर खेल परिसर में आयोजित होने वाले हीरो एशिया कप 2025 का ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत मोतिहारी खेल भवन में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त, नगर निगम सौरभ सुमन यादव के द्वारा किया गया।

इस आयोजन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से आए ट्रॉफी गौरव यात्रा टीम के सदस्यों को जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के द्वारा राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में भारत,चीन,चीनी ताइपे, जापान,कोरिया, मलेशिया और ओमान की टीमें भाग ले रही है,यह बिहार के लिए गौरव का पल है। नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खिलाड़ी ईमानदारी, मेहनत और लगन से अपने खेलो का अभ्यास करें जिससे कि वे आने वाले राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक खेल मैदान, खेल परिसर का निर्माण कार्य बिहार सरकार के द्वारा किया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होगा।

जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई जरूरत महसूस हो तो वह हमसे आकर मिले और मैं उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास करूंगा । नगर आयुक्त एवं जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा पास द बाल किया गया।जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के सचिव अरविंद कुमार, जिला साइकलिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव से शैलेंद्र कुमार मिश्रा, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पू कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव भानु प्रकाश जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव पवन शरण, शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार प्रसाद, अरुण गुप्ता, रश्मि कुमारी, सुरभि कुमारी, विपुल आनंद, छोटन कुमार तथा खेलो इंडिया प्रशिक्षक राजन कुमार एवं कार्यालय कर्मी मोहम्मद मुबाशिर रमेश कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top