Uttrakhand

विरासत साधना भक्ति रस में डूबी, बाल कलाकरों की मनोहरी प्रस्तुति ने मो​ह लिया मन

विरासत साधना में प्रस्तुति देते कलाकार।
विरासत साधना में प्रस्तुति देते बाल कलाकार।

देहरादून, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विरासत महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को विरासत साधना पूरी तरह से भक्ति रस में डूबी रही। इस दौरान कई स्कूलों की छात्राओं और बाल कलाकारों ने कत्थक, ओडिसी और भरतनाट्यम जैसे सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

मंगलवार को कौलागढ़ रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित विरासत साधना में भिन्न-भिन्न स्कूलों की शास्त्रीय संगीत की साधना करने वाली छात्राओं ने अपनी शास्त्रीय संगीत कलाओं का बेहतर प्रदर्शन किया। नृत्य किनकिरनी स्कूल ऑफ भरतनाट्यम डांस की मानवी सिंह, आईटी चिल्ड्रंस एकेडमी की रिनिका चमोली ने भरतनाट्यम पर प्रस्तुति दी, जबकि पीवाईडीएस लर्निंग एकेडमी की अदिति थापा, गुरु स्मृति संगीत शिक्षा केंद्र से तपस्या लिंगवाल, ब्रुकलिन स्कूल से प्रियंका खाती, दून सरला एकेडमी की छात्रा आद्या कुकरेती ने कत्थक नृत्य की मनोहरी प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

सांस्कृतिक विरासत साधना की श्रृंखला में हाई परफॉर्मेंस सेंटर से देवयानी चौहान के साथ ही दून इंटरनेशनल स्कूल से ऐशानी शर्मा, दून किड्स स्कूल से रुचिका व्यास, द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस से ऋग्वैदिता भास्कर, केवी रायपुर से वेदांशी अत्री, एन मैरी स्कूल से गायत्री रौतेला ने भी कत्थक व भरतनाट्यम डांस के बेहतरीन प्रदर्शन देकर सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात विरासत साधना की कोऑर्डिनेटर कल्पना शर्मा की ओर से आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

————-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top