

जयपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव का कार्यकाल सरकार ने पांचवीं बार फिर 2 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब कुसुम यादव 24 सितंबर तक कार्यवाहक मेयर के पद पर बनीं रहेंगीं। दरअसल, पिछले साल 23 सितंबर को भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी द्वारा चालान पेश करने के बाद मुनेश गुर्जर को सरकार ने पार्षद और मेयर के पद से निलंबित कर दिया था। मुनेश के पति सुशील गुर्जर के साथ दो अन्य व्यक्तियों को पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में एसीबी ने मुनेश गुर्जर को भी आरोपित बनाया था। इसके बाद सरकार ने 24 सितंबर को आदेश जारी कर कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर नियुक्त किया था। उस समय इनका कार्यकाल 60 दिन का था। इसके बाद से ही लगातार सरकार यादव के कार्यकाल को दो-दो महीने के लिए आगे बढ़ा रही है। अब तक 5 बार कुसुम यादव को बतौर कार्यवाहक मेयर नगर निगम हेरिटेज में काम करने का मौका दिया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
