
जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में जर्जर भवनों को लेकर हेरिटेज निगम प्रशासन की लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने सुभाष चौक इलाके में पांच भवनों के जर्जर हिस्से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निगम की इंजीनियरिंग विंग ने जेसीबी की मदद भी ली, वहीं चार अन्य जर्जर भवन को अस्थाई रूप से सीज कर दिया। निगम प्रशासन ने भवन मालिक को सख्त नोटिस भी दिया कि अगर 24 घंटे में भवन की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया या अपने स्तर पर नहीं गिराया तो निगम की ओर से जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान अधिशाषी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा, सहायक अभियंता मोहम्मद इमरान, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र मीणा सहित अन्य निगम के इंजीनियर मौजूद रहे। इस संबंध में किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि निरीक्षण के बाद सात भवनों को ध्वस्त करने के लिए उपयुक्त माना, वहीं सात भवनों के रिपेयर के लिए भवन मालिक को नोटिस दिया गया। ऐसे में जोन की इंजीनियरिंग विंग टीम ने बुधवार को दो भवनों के जर्जर हिस्से को ध्वस्त किया था इसके बाद गुरुवार को सुभाष चौक इलाके के रामकुमार धाबाई की गली में पांच जर्जर भवनों को मजदूर और जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। चार अन्य जर्जर भवनों को अस्थाई रूप से सीज किया गया है। जोन उपायुक्त ने बताया कि कमेटी को अन्य जर्जर भवनों के मामले को भी रेफर किया जाएगा, कमेटी की रिपोर्ट के बाद बाकी जर्जर भवनों का मौका निरीक्षण कर आगे भी नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
