RAJASTHAN

जर्जर भवनों पर हेरिटेज निगम की कार्रवाई: तीन जर्जर भवन किए ध्वस्त

जर्जर भवनों पर हेरिटेज निगम की कार्रवाई: तीन जर्जर भवन जेसीबी की सहायता से किए ध्वस्त
जर्जर भवनों पर हेरिटेज निगम की कार्रवाई: तीन जर्जर भवन जेसीबी की सहायता से किए ध्वस्त

जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । परकोटे में जर्जर हो रहे भवनों पर हेरिटेज निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन इलाके में तीन जर्जर भवन को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। ये तीन जर्जर भवन राम लला जी का रास्ता, ठठेरों का रास्ता और जय लाल मुंशी जी के रस्ते में थी। सबसे ज्यादा दिक्कत जय लाल मुंशी जी के रस्ते में तीन मंजिला बड़ी इमारत में थी। यहां इमारत अत्यधिक जर्जर हो चुकी थी। इसके ध्वस्त करने में आस पास के मकान और आमजन के लिए खतरा हो रहा था। ऐसे में जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी और किशनपोल जोन के इंजीनियर विंग ने तकनीक और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जेसीबी की मदद से तीन मंजिला भवन को ढहा दिया। इस दौरान आस पास की दुकानों और रास्ते को बैरिकेडिंग कर बंद करा दिया गया।

जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि मंगलवार को गई कार्रवाई में तीन भवनों के जर्जर हिस्से को ध्वस्त किया है। कारवाई के दौरान निगम इंजीनियर लक्ष्मी नारायण मीणा, विजेंद्र मीणा और राजस्व अधिकारी प्रशांत लखन सहित सतर्कता शाखा के जवान मौजूद रहे। अब तक 20 जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। अभी जोन के इंजीनियर अन्य जर्जर भवनों का निरीक्षण कर रहे है। जरूरत पड़ने पर आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

यहां की कार्रवाई

जौहरी बाजार स्थित राम लला जी के रास्ते में एक मंजिला जर्जर इमारत

चौड़ा रास्ता स्थित ठठेरों के रस्ते में दो मंजिला मकान

चांदपोल बाजार में जय लाल मुंशी जी का रास्ते में तीन मंजिला भवन

किशनपोल जोन के सहायक अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा ने बताया कि जय लाल मुंशी जी के रास्ते में तीन मंजिला जर्जर इमारत को ध्वस्त करने में अन्य मकानों को नुकसान होने का अंदेशा था, ऐसे में भवन के एक हिस्से की जर्जर दीवार को मजदूरों से ध्वस्त कराया।इसके बाद जेसीबी की सहायता से भवन के दोनों कोण में दीवारों को गिराया। फिर बीच में दीवार को किनारे से हटा दिया, जिससे तीन मंजिला भवन अपनी जगह पर ही ध्वस्त हो गई। इस दौरान आस पास के बाजार को बंद करा लोगों को हटा दिया। साथ ही इलाके की बिजली को भी बंद करा दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top