RAJASTHAN

हेरिटेज निगम 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक वार्डो में लगाएगा कैंप

िनगम

जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार की ओर से शहरी सेवा शिविर 2025 का आगाज 17 सितंबर से शुरु हो रहा है। ऐसे में 17 सितंबर से एक महीने तक निगम हेरिटेज प्रशासन वार्डो में जाकर आमजन के बीच कार्य करेगा। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने तैयारियों को लेकर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि शिविर में आमजन की समस्याओं का तुरंत निस्तारण होना चाहिए। शिविर में लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हों, इसके लिए विशेष तैयारी की जाएं। हेरिटेज निगम की ओर से 17 सितंबर को मंडी खटीकान सामुदायिक केंद्र में वार्ड 60,61,62,64,65, 66 का कैंप होगा, इसके अलावा 18 सितंबर को वार्ड 90,91,92,93,94 और 95 का कैंप अम्बेडकर भवन रोटरी सर्किल सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया जाएगा। कैंप का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इससे पहले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हेरिटेज निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि जिस भी वार्ड में कैंप होगा, वहां सुबह सफाई अभियान चलाया जाएगा और आमजन को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। कैंप के प्रचार प्रसार के लिए मुनादी भी कराई जाएगी। होंगे ये काम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि शहरी सेवा शिविर 2025 में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट रिपेयर, टूटे फेरो कवर, ब्लैक स्पॉट सहित करना, पेच वर्क, पार्कों की सफाई, सार्वजनिक शौचालय की सफाई, सीवरेज कनेक्शन, पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, पट्टा संबंधी कार्य, जन्म मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुमति, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, सी एम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन कार्य, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, यूडी टेक्स जमा करवाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top