RAJASTHAN

हेरिटेज निगम करेगा परकोटे क्षेत्र की पटाखों की दुकानों का निरीक्षण

निगम

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हेरिटेज निगम द्वारा अस्थाई पटाखों की दुकानों पर फायर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने निगम की फायर शाखा को निर्देशित किया है कि दीवाली त्योहार पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए परकोटे के बाजारों पटाखों की दुकान पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम हों, इसके लिए सभी दुकानदारों को पांबद किया जाएं, साथ ही निरीक्षण कर व्यापारियों को अग्नि शामक यंत्रों के सही उपयोग की जानकारी भी दी जाएं। जिससे कोई घटना हो तो तुरंत रेस्पॉन्स कर बड़ी होने से रोक दिया जाए।

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर उपायुक्त फायर मोनिका सोनी के नेतृत्व में फायर शाखा टीम ने सीकर हाउस के हाजी कालोनी कपड़ा मार्केट में मॉकड्रिल भी की। जिसमें मार्केट में लगी आग पर काबू पाने का रेस्पॉन्स टाइम तीन मिनट का रहा। इसके अलावा आयुक्त डॉ निधि पटेल ने लाइट शाखा को हेरिटेज निगम क्षेत्र में रोशनी लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि बरामदों में लाइट व्यवस्था सही रखें। बाजारों व्यापार मंडलों की ओर से भी सजावट की जाती रही है। इसके लिए विद्युत ओवरलोड भी रहेगा। कोई भी फॉल्ट नहीं हों, इसके शाखा अपनी व्यवस्था पूरी रखें । नाइट में बाजारों में निरीक्षण किया जाएं, जो लाइट चालू हालात में नहीं है, उसे तुरंत सही किया जाएं।

पटाखों की दुकानों पर किया जाएगा निरीक्षण

निगम की फायर शाखा उपायुक्त मोनिका सोनी ने बताया कि निगम आयुक्त के निर्देश पर हेरिटेज निगम की फायर शाखा की जोन वाइस टीम गठित कर दी गई है। परकोटे क्षेत्र में 516 अस्थाई पटाखा दुकानें है। इनसे किशनपोल बाजार, हवामहल बाजार में अत्यधिक दुकानें लगाई जाती है। टीम मौके पर जाकर फायर सेफ्टी का निरीक्षण करेंगी। किसी दुकान पर सुरक्षा मानकों में कमी पाई गई तो पुलिस आयुक्तालय को दुकान का लाइसेंस निरस्त करवाने के लिए अवगत कराया जाएगा।

स्वास्थ्य शाखा ने बनाई सफाईकर्मियों की सेंट्रल टीम, जोन के साथ मिलकर करेगी बाजारों में सफाई व्यवस्था पर फोकस

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर हेरिटेज निगम स्वास्थ्य शाखा उपायुक्त प्रवीण कुमार ने बाजारों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए सेंट्रल टीम का गठन किया है। टीम में 18 कर्मी रहेंगे, जो कि जोन की सफाई टीम के साथ मिलकर बाजारों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा जोन के सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति बीट के हिसाब से सुनिश्चित की जाएं। वहीं, निगम आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वे लगातार फील्ड का निरीक्षण करें। दुकानों के बाहर डस्टबिन रखवाना अनिवार्य किया जाएं, इसके लिए बाजारों में अनाउंस सिस्टम कार्य में तेजी से कार्य किया जाएं।

टूरिस्ट स्पॉट पर आमजन की सुविधाओं का रखा जाएं ध्यान

निगम आयुक्त ने बताया कि दीवाली त्योहार पर देशी विदेशी पर्यटक भी शहर में दीवाली मनाने आते है। ऐसे में टूरिस्ट स्पॉट पर विशेष ध्यान दिया जाएं। पब्लिक टॉयलेट की प्रतिदिन सफाई की जाएं। साथ ही सड़कों पर विचरण कर रही निराश्रित गौवंश को हटाया जाएं। इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण करने पर सतर्कता शाखा के साथ जोन टीम भी कार्रवाई करें। इस दौरान सभी जोन उपायुक्त और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top