RAJASTHAN

ड्रोन सर्वे के बाद हेरिटेज निगम ने किया तीन मंजिला भवन को सीज

ड्रोन सर्वे के बाद हेरिटेज निगम ने किया तीन मंजिला भवन को सीज

जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर। हेरिटेज निगम की ओर से बुधवार को अवैध निर्माण सहित अन्य काम को लेकर ड्रोन सर्वे का परीक्षण किया गया था। सर्वे के ट्रायल के बाद हेरिटेज निगम ने बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्यों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को हेरिटेज निगम ने कंवर नगर इलाके में तीन मंजिला अवैध निर्माण को सीज कर दिया। यह कार्रवाई हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी के नेतृत्व में की गई।

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बुधवार को शहर में ड्रोन मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट का लाइव डेमो देखा था। ड्रोन से निरीक्षण के दौरान कंवर नगर क्षेत्र में एक भवन का अवैध निर्माण कैमरे में कैद हुआ था। निगम आयुक्त ने तत्काल संबंधित शाखा को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद गुरुवार को जोन टीम ने मौके पर पहुंचकर भवन को अस्थाई रूप से सीज कर दिया। हेरिटेज निगम अब शहर में ड्रोन के माध्यम से अवैध निर्माणों पर नजर रखने की तैयारी कर रहा है। कंवर नगर के ड्रोन फुटेज के जरिए निगम को यह स्पष्ट प्रमाण मिला कि निर्माण बिना स्वीकृति और भवन नक्शे के किया जा रहा था।

हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि ड्रोन फुटेज मिलने के बाद टीम ने मौके पर जाकर जांच की। निर्माण कार्य को रोकने के बाद भवन को अस्थायी रूप से सीज कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई कर भवन स्वामी से स्पष्टीकरण मिलने के बाद की जाएगी। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने कहा कि ड्रोन सर्वे के जरिए अब शहर में किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। ड्रोन निगरानी से निगम को जमीन पर चल रहे कार्यों की सटीक जानकारी मिलेगी, जिससे कार्रवाई और पारदर्शिता दोनों बढ़ेंगी। ड्रोन सिस्टम में जल्द नाइट विजन और साउंड सिस्टम जोड़े जाएंगे। ताकि रात के समय भी अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकें। ड्रोन निगरानी के जरिए अब निगम अतिक्रमण, कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था की बेहतर मॉनिटरिंग कर उन्हें और बेहतर बना सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top