
जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हैरिटेज नगर निगम ने बुधवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान निगम की स्वास्थ्य शाखा ने 230 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्त की। इस दौरान 66 हजार रुपये का चालान भी किया।
उपायुक्त, स्वास्थ्य प्रवीण कुमार ने बताया कि दस्ते ने 42 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिन प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा था, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सहायक पर्यावरण अभियंता गोपाल सिंह मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
