
जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज की हवामहल आमेर जोन ने बुधवार को बिना स्वीकृति के चल रहे छह अवैध निर्माण को अस्थाई सीज किया है। इस संबंध में जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि 217 सी कंवर कालोनी, 26 चंद्र शेखर कालोनी गंगापोल, 78 जगदीश कालोनी रामगढ़ मोड़, 12 मीणा कालोनी वार्ड नंबर 22, सिल्वर स्क्वायर शोरूम के पीछे पुराना आमेर रोड, 10 मीरा मार्ग गोविंद नगर पूर्व को अस्थाई सीज किया है। सभी जगहों पर निगम की बिना परमिशन के अवैध निर्माण किया जा रहा था। जोन कार्यालय से सभी को निर्माणकार्य रोकने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन लगातार काम होने पर बुधवार को अस्थाई सीज किया गया है। कार्रवाई राजस्व अधिकारी पार्वती सोनी के नेतृत्व में की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
