
जयपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम हेरिटेज की ओर से वार्डों में फॉगिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए हेरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा की ओर से वार्ड वाइस रूट चार्ट भी बनाया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग हेरिटेज निगम की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनिया अग्रवाल कर रही है। इस अभियान की जानकारी देते हुए हेरिटेज निगम उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने बताया कि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में ये अभियान शुरू किया गया है। वार्डो की प्रत्येक गली मोहल्लों में में निगम के स्वास्थ्यकर्मी फॉगिंग अभियान चला रहे है। जिससे कि आमजन को मच्छर जनित बीमारियों से बचाया जा सकें। इसके लिए वार्ड के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को भी ड्यूटी दी गई है। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी सहयोग लिया जा रहा है।
वहीं, हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जलभराव वाली जगहों पर सफाई रखें। अपने घरों में भी बारिश का पानी जमा नहीं होने दे। जिन जगहों पर ज्यादा दिन तक पानी भरता है। वहां मच्छर लार्वा पैदा हो जाता है। इसके लिए तुरंत निगम के सीएसआई या एसआई से संपर्क कर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाएं। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने स्वास्थ्य शाखा को निर्देश भी दिए है कि वे लगातार फील्ड में निरीक्षण करें। और जलभराव वाली जगहों पर विशेष ध्यान दे कर दवाई का छिड़काव किया जाएं। जिससे कि आमजन को बीमारियों से बचाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran)
