RAJASTHAN

हेरिटेज निगम ने गिराए 2 जर्जर भवन, एक भवन काे किया सीज

निगम

जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम प्रशासन ने बुधवार को चारदीवारी में स्थिति दो जर्जर भवनों पर बुलडोजर चला दिया। वहीं एक तीन मंजिला जर्जर भवन को सीज कर दिया। बुधवार को निगम ने किशनपोल जोन में दो जर्जर भवनों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जौहरी बाजार मोती सिंह भोमिया जी के रास्ते में मारू का चौक और नागौरी चौक में की गई है। वहीं, पास में स्थित एक अन्य तीन मंजिला इमारत के जर्जर होने पर सीज किया है।

जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने खतरे की संभावना होने पर मकान में रहने वाले लोगों से समझाइश की और कहा कि निगम की ओर से जर्जर मकान तोडऩे के बाद बेघर हुए लोगों के लिए अस्थाई रहने की व्यवस्था की है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top