RAJASTHAN

हेरिटेज निगम : बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क का अस्सी प्रतिशत कार्य पूरा

हेरिटेज निगम : बारिश से क्षतिग्रस्त सड़को के पेचवर्क का अस्सी प्रतिशत कार्य पूरा

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हेरिटेज निगम क्षेत्र में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण का कार्य लगभग पूरा होने को है। निगम की इंजीनियरिंग विंग टीम ने सितम्बर महीने के पूरे क्षेत्र में पेचवर्क कार्य का आकलन किया था। ऐसे में कुल 65 किलोमीटर सड़क का पेचवर्क कार्य शुरू किया गया। जिसमें अब तक करीब 52 किलोमीटर का सड़क पेचवर्क कार्य पूरा हो चुका है। इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने पेचवर्क के शेष कार्य को दिवाली से पहले करने के निर्देश दिए है।

आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम की स्वामित्व वाली सड़कों पर डामर और सीसी पेचवर्क कार्य किया जा रहा है। इंजीनियरिंग विंग को निर्देश दिए है कि पेचवर्क कार्य में गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इसके लिए हेरिटेज निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा की मॉनिटरिंग में चेक भी किया जा रहा है।

14 हजार वर्ग मीटर सड़क पेचवर्क का 80 प्रतिशत कार्य पूरा

हेरिटेज निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा ने बताया कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में सर्वे कराया गया था। इसमें 65 किलोमीटर सड़क का पेचवर्क कार्य करना लक्ष्य रखा गया। इसके पश्चात जोन की इंजीनियरिंग विंग की देखरेख में पेचवर्क कार्य किया गया। पिछले डेढ़ महीने में कुल 52 किलोमीटर सड़क का पेचवर्क कार्य पूरा किया जा चुका है। दिवाली से पहले पेचवर्क कार्य पूरा कर लिया जाएगा। निगम स्वामित्व वाली सड़कों पर 14 हजार वर्ग मीटर का कार्य पूरा हो गया है। मुख्य जगहों पर यातायात की समस्या नहीं आएं। इसके लिए रात में भी काम किया जा रहा है। इसके अलावा सोडाला, जमना नगर, जामडोली, चौगान स्टेडियम क्षेत्र में नई सड़क भी बनाई गई है।

यहां यहां किया जा रहा पेचवर्क कार्य

किशनपोल जोन के बापू बाजार, जौहरी बाजार, कोली मोहल्ला, शास्त्री नगर, सुभाष कॉलोनी, नाहरी का नाका, पावर हाउस, जगन्नाथ शाह का रास्ता, रामगंज।

आदर्श नगर जोन में घाटगेट, जवाहर नगर टीला नंबर सात, गीता भवन, जामडोली।

हवामहल आमेर जोन में चौगान स्टेडियम के आस पास, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी, शिवाजी चौक, आमेर, दशहरा कोठी, मोहन नगर, शाहपुरा बाग।

सिविल लाइन जोन में स्वामी बस्ती, हटवाड़ा रोड, सिविल लाइन, शांति नगर, तुलसी मार्ग, गुर्जर की थड़ी, खादी कालोनी, जनता नगर राकड़ी, सी स्कीम, आरपीए रोड, शिव मार्ग, बनीपार्क।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top