RAJASTHAN

हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया तीज माता सवारी मार्ग का निरीक्षण

हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया तीज माता सवारी मार्ग का निरीक्षण

जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल ने शुक्रवार को तीज माता सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त निधि पटेल ने त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, तालकटोरा कॉलोनी, चौगान स्टेडियम के पीछे, पौंड्रिक उद्यान पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने कुछ जगह पर गंदगी होने पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव, उपायुक्त दिलीप भंभानी, अधिशाषी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा, लोकेश कुमावत, स्मार्ट सिटी अधिशाषी अभियंता अमित गर्ग सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top