
जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल ने शुक्रवार को सिविल लाइन जोन में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने वार्ड नंबर 43, 42, 48 और 37 की काॅलोनियों में बन रही नई सड़कों के निर्माण का अवलोकन किया और गुणवत्ता को चैक किया।
सिविल लाइन जोन अधिशाषी अभियंता दिनेश गुप्ता ने बताया कि इन वार्डो में सड़क निर्माण कार्य संबंधी करीब 75 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। वार्ड 48 में डामर सड़क निर्माण और शेष तीन वार्डो में सीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं, आयुक्त निधि पटेल ने कहा कि सभी सड़के दीवाली से पहले बनाई जाएं, साथ ही क्षेत्र में सड़क के पेचवर्क कार्य भी कर लिया जाएं। आयुक्त में बनीपार्क क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
