RAJASTHAN

महारानी कॉलेज में मजार को लेकर विवाद गहराया, धरोहर समिति ने किया हनुमान चालीसा पाठ

महारानी कालेज गेट बहार हनुमान चालीसा।

जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर के महारानी कॉलेज परिसर में स्थित मजार को लेकर उपजा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। मंगलवार को धरोहर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने कॉलेज परिसर के बाहर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की और मजार को हटाने की मांग दोहराई। समिति ने चेतावनी दी कि यदि जांच समिति की रिपोर्ट में उनकी मांगों को उचित नहीं ठहराया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

धरोहर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष भारत शर्मा ने कहा कि जब महारानी कॉलेज की स्थापना हुई थी, तब वहां किसी प्रकार की मजार मौजूद नहीं थी। आज जिस तरह से कॉलेज परिसर में तीन मजारों का निर्माण सामने आया है, वह न केवल प्रशासन की लापरवाही है, बल्कि शैक्षणिक परिसर में अवैध धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला कदम है। शर्मा ने आरोप लगाया कि यह एक प्रकार का लैंड जिहाद है, जिसके माध्यम से सरकारी जमीन पर धीरे-धीरे वक्फ की दावेदारी की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस परिसर में पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित है, वहां इस तरह का निर्माण कार्य कैसे हो गया, यह कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।

उल्लेखनीय है कि महारानी कॉलेज, राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज है, जहां 6000 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं और लगभग 500 छात्राएं चार छात्रावासों में निवास करती हैं। भाजपा विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंद आचार्य ने भी मजार हटाने की मांग की है। उधर प्रशासन ने इस मामले जांच समिति गठित की है, जिसकी रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top