Uttar Pradesh

प्रदूषित पेय एवं बाहरी चीजों के सेवन से बच्चों में फैल रहा हेपेटाइटिस सी : डा. वीर सिंह

जिला अस्पताल मेंं बच्चे काे देखते बाल रोग विशेषज्ञ डॉ वीर सिंह।

मुरादाबाद, 18 जून (Udaipur Kiran) । जिले में हेपेटाइटिस सी वायरस अर्थात काला पीलिया के मरीज प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इससे बचने के लिए जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ वीर सिंह ने कहा कि गंदा पानी, बाहर की चीज आदि कई चीजों का सेवन करने से यह संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में परिजनों बच्चों के खान-पान और जीवनशैली पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। यह वायरस जब एक बार बॉडी में आ जाता है तो कभी भी खत्म नहीं होता है। इसलिए समय रहते इससे बचाव करना जरूरी है।

डॉ वीर सिंह ने बताया कि पीलिया के करीब छह बच्चे प्रतिदिन पीड़ित जिला अस्पताल में आ रहे हैं। इसके साथ ही एक महीने में 150 से अधिक बच्चे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। बच्चों का प्रदूषित पानी का सेवन करना भी खतरनाक साबित होता है। अक्सर देखा जाता है कि कहीं ना कहीं पाइपलाइन लीकेज होती है। वहां से गंदी नालियों का पानी उसमें मिक्स हो जाता है। ऐसे में हेपेटाइटिस सी का वायरस भी उसमें आ जाता है। बच्चे उस पानी का सेवन करते हैं तो वह वायरस बच्चों के अंदर भी पहुंच जाता है।

जी मिचलाना, भूख कम लगना, आंखें पीली होने पर चिकित्सकों करें संपर्कडॉ वीर सिंह ने बताया कि बच्चों का जी मिचलाना, भूख कम लगना, आंखे पीली होना आदि लक्षण काला पीलिया के होते है। यदि बच्चा इस बीमारी से ग्रस्त हो जाता है तो उसको भर्ती करके उसका इलाज किया जाता है। वहीं नॉरमल कंडीशन में बच्चों का ओपीडी के तौर पर इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में परिजनों को भी बच्चों का ख्याल रखना होगा। बच्चे बाहर का पानी न पिए, पानी की शुद्धता को देखकर ही पानी का सेवन करें। इसके अलावा बाहर की चीजों का कम सेवन करें, फर्स्ट फूड से दूरी बनाएं। बच्चों को भी समझाएं कि बाहर की व प्रदूषित व्यंजनों से दूरी बनाएं। जिससे वह वायरस की चपेट में ना आएं।————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top