HimachalPradesh

चित्रकला प्रतियोगिता में हेमपुष्पा ग्रुप प्रथम, सलोनी ग्रुप रहा द्वितीय

बैग मुक्त दिवस के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेता।

मंडी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुड्डी में बैग मुक्त दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने की। इस कार्यक्रम के अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापकों ने व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुड्डी क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली पाठशालाओं राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खुड्डी व राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोन के सभी अध्यापकों ने व बच्चों ने हिस्सालिया। बैग मुक्त दिवस के मौके पर पाठशाला परिसर में सभी बच्चों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे गुब्बारा दौड़ नर्सरी बच्चों द्वारा करवाई गई। जिसमें नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के बच्चों में गुब्बारा दौड़ में शैजल, प्रथम, सार्थक राणा द्वितीय,तथा तृशिका तृतीय रहे।

वहीं पर चतुर्थ व पंचम् कक्षा में शिवांगी प्रथम, किंजल द्वितीय तथा समर्थ तृतीय रहे। वहीं स्थानीय पाठशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुड्डी के छात्र-छात्राओं में मैंढक दौड़ में इशांत कक्षा प्रथम, सूजल द्वितीय रहे। घुड़दौड़ में दिव्यांश, आर्यन, क्षितिज ग्रुप (प्रथम) व साहिल ठाकुर, युवराज, साहिल कुमार द्वितीय रहे। लंगड़ी रेस में शिवांश प्रथम, किंजल श्द्वितीय व पर्व तृतीय रहे। कंपलेक्स पाठशाला खुडी की छठी से बारहवीं की छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे हेमपुष्पा ग्रुप प्रथम, सलोनी ग्रुप द्वितीय आयुषी ग्रुप तृतीय रहा। अंत में सभी बच्चों की मिठाई खिलाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top