
मंडी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए दूरस्थ स्थानों से भी राहत राशि प्राप्त हो रही है। जम्मू के मूल निवासी एवं बेंगलुरु में रहने वाले सतिंदर गुप्ता ने अपने दोस्त के माध्यम से सराज क्षेत्र के आपदा प्रभावितों के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी में सहयोग राशि भेजी। मंडी में रहने वाले उनके दोस्त सेवानिवृत्त अधिकारी सुभाष पाल राम ने तीन हजार रुपए की यह सहयोग राशि शुक्रवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार को प्रदान की। सुभाष पाल ने अपनी ओर से भी इस आपदा के प्रभावितों के लिए दो हजार रुपए की सहायता राशि भेंट की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने इन दोनों का आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
