Uttar Pradesh

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता के साथ पहुुंचाएं मदद: एस.पी.गोयल

मुख्य सचिव एस.पी.गोयल समीक्षा बैठक करते हुए

मुख्य सचिव ने की हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा

लखनऊ,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने जनसुनवाई पोर्टल, बाढ़ राहत और हर घर तिरंगा अभियान आदि की समीक्षा कर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न व लंच पैकटों का वितरण किया जाए। बाढ़ के दौरान हुई फसल क्षति का आंकलन तेजी से कर लिया जाए, जिससे शीघ्र मुआवजा किसानों को भेजा जा सके। जिन क्षेत्रों में जलस्तर कम हो गया है, वहां सफाई अभियान चलाया जाये।

उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का तृतीय चरण आज से प्रारम्भ हो गया है। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, बांधों, पुलों आदि को 13 से 15 अगस्त, 2025 तक तिरंगा लाइटिंग से प्रकाशित किया जाये। जिन भवनों में फसाड लाइटिंग हैं, उन्हें तिरंगा थीम पर परिवर्तित कराया जा सकता है। वालंटियर्स को सक्रिय कर हर घर तिरंगा पोर्टल पर अधिक से अधिक संख्या में सेल्फी अपलोड करायी जाए। प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित होना चाहिये।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिये हैं।

उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को माह जून व जुलाई, 2025 के सभी स्पेशल क्लोज के प्रकरणों में से 20 प्रतिशत का स्वयं परीक्षण करने तथा शेष प्रकरणों को एडीएम व एएसपी स्तर के अधिकारियों के मध्य विभाजित कर 15 दिनों के भीतर स्पष्ट आख्या शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में बताया गया कि 1,08,835 में से 95,692 ग्राम जियो रेफरेंस हो चुके हैं, अवशेष 13 प्रतिशत ग्रामों को जियो रेफरेन्स करने की कार्यवाही गतिमान है।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास लीना जौहरी, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा मोहित अग्रवाल, प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top