
– आपदा में सहयोग के लिए रेडक्रास राहत सामग्री जुटाने में जुटा
चंडीगढ़, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । पड़ोसी सूबे पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। लिहाजा, आमजन की सहायता के लिए राज्य सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं ने हाथ बढ़ाए हैं। वहीं, मानव सेवा में सबसे अग्रणी संस्था रेडक्रास सोसायटी ने भी पंजाब के आपदा पीड़ितों के लिए मदद जुटाने की ओर कदम बढ़ाया है।
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आई तबाही से लाखों परिवारों पर असर पड़ा है। पंजाब में राहत सामग्री और पुनर्वास के कार्य तेजी पर चल रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की भी ओर से भी सभी जिला सचिवों को राहत सामग्री जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर, रेडक्रास सोसायटी के राज्य महासचिव महेश जोशी की ओर से सभी जिला सचिवों को पत्र लिखकर आह्वान किया है कि प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री जुटाएं।
हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के राज्य महासचिव महेश जोशी का कहना है कि जिला सचिवों को लिखे पत्र में आह्वान किया गया है कि सामाजिक संस्थाओं के साथ सीएसआफ फंड से राहत सामग्री जुटाई जाए। राहत सामग्री में कपड़े, सूखा राशन, मच्छरदानी, बैटरी चालित लाइटें, कंबल, चादरें व तिरपाल सहित अन्य रसद शामिल है।
वहीं, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, रेवाड़ी, झज्जर और यमुनानगर जिले में औद्योगिक इकाइयां होने के चलते उन्हें कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) अनुदान की पहल का अह्वान किया गया गया है। राहत सामग्री ट्रकों को राज्यपाल एवं हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रोफेसर असीम कुमार घोष हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
