West Bengal

सिलीगुड़ी में पर्यटकों के लिए खोला गया हेल्प डेस्क

पर्यटकों के लिए सिलीगुड़ी जंक्शन पर एक हेल्प डेस्क

सिलीगुड़ी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

सिलीगुड़ी नगर निगम ने दार्जिलिंग सहित विभिन्न स्थानों से आने वाले पर्यटकों के लिए सिलीगुड़ी जंक्शन पर एक हेल्प डेस्क खोला है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर से ही दार्जिलिंग सहित पहाड़ के विभिन्न पर्यटन केंद्रों से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव सोमवार को उक्त हेल्प डेस्क में पहुंचे।

मेयर ने इस दौरान बताया कि पर्यटकों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम खोला गया है। इसके अलावा कंचनजंगा स्टेडियम में युवा आवास, पंथ निवास और अग्रसेन भवन को पर्यटकों के लिए निःशुल्क खोल दिया गया है। पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top