RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से अतिवृष्टि प्रभावित पंजाब में भेजी गई सहायता एवं राहत सामग्री

राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व कदम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एकात्म मानववाद के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए न सिर्फ प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए दिन-रात जुटे हुए है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य राज्यों का सहयोग करने के लिए भी तत्पर रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों राज्य में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के दौरान श्री शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्र के जिला कलेक्टर्स को सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों तथा लोगों की मदद से पड़ोसी राज्य पंजाब में भारी बारिश से आयी आपदा में मदद भिजवाने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से दानदाताओं एवं अन्य ट्रस्टों के माध्यम से 4 हजार राशन किट, 2 हजार 500 तिरपाल, 2 हजार पानी की बोतलें, 1 हजार मेडिकल किट, पशुओं के लिए 1 हजार चारा बैग, 40 ट्रोली चारा, सेना के समन्वय से 4 नावें तथा सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र से 15 लाख रूपयें एवं आर्मी कैंप से 11 लाख रूपयें की सहायता राशि भिजवाई गई हैं।

इसके अतिरिक्त गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर गुरूवार को राहत सामग्री भिजवाई गई जिसमें 200 राशन किट, 1700 तिरपाल एवं 1 हजार पानी की बोतल सहित अन्य सामग्री भिजवाई गयीं।

मुख्यमंत्री के आह्वान एवं प्ररेणा से श्री गंगानगर जिले के पदमपुर उपखण्ड क्षेत्र से 2 लाख 26 हजार 800 रूपयें की खाद्य सामग्री, 1 लाख 5 हजार रूपयें की पानी की बोतलें, 186 बैग खलचूरी, 1 लाख 50 हजार रूपयें का चारा तथा 1 लाख 46 हजार रूपये की नगद सहायता भेजी गई।

उपखण्ड क्षेत्र श्री विजयनगर से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 150 क्विंटल गेंहू, पानी की 2 हजार 400 बोतल, बिस्किट के 1000 पैकेट तथा 20 हजार रूपयें की मेडिकल किट एवं दवाइयां भेजी गई।

वहीं उपखण्ड क्षेत्र श्री करणपुर से 350 क्विंटल गेंहू, 50 क्विंटल चावल, 8 क्विंटल दाले, 45 किलोग्राम मसालें, 12 क्विंटल चीनी, 75 किलोग्राम चायपत्ती, 35 क्विंटल सरसों तेल, 4 हजार पैकेट बिस्किट, 5 हजार पानी की बोतल, पशुओं के लिए 7 हजार क्विंटल चारा भेजा गया।

इसके साथ ही उपखण्ड क्षेत्र घड़साना से 60 क्विंटल राशन, 30 क्विंटल गेंहू का आटा, 500 मेडिकल किट, 400 नाश्ता पैकेट, 300 पेटी पानी की बोतल पंजाब भेजी गई हैं।

रायसिंह नगर उपखण्ड क्षेत्र से 1200 फूड पैकेट, 40 क्विंटल खाद्य सामग्री, 1000 मेडिकल किट भिजवाई गई है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top