औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना कोतवाली क्षेत्र के राठगांव के सामने रविवार को एक कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खड्ड में पलट गए। हादसे में दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आईं, लेकिन हेलमेट और एयरबैग की वजह से दोनों की जान बच गई।
बिधूना काेतवाल ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में ग्राम भटौली निवासी गीतम (30)पुत्र राजपाल के दोनों पैर टूट गए हैं, जबकि बिधूना निवासी कौशल पोरवाल पुत्र शिवकुमार काे गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे के समय गीतम बाइक से घर लौट रहे थे और कौशल अपनी कार से ऐरवा कटरा से बिधूना आ रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस माैके पर पहुंची और ग्रामीणाें की मदद से गीतम को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लाया गया। वहीं कौशल को उनके भाई चेतन पोरवाल खुद अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स सैफई रेफर कर दिया गया। उन्हाेंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियाें से पूछताछ में पता चला है कि बाइक सवार हेलमेट पहने था और कार के एयरबैग खुलने से युवकाें की जान बच
गई है।
बिधूना थाना प्रभारी ने वाहन सवाराें से अपील की है कि दाे पहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगाएं। जबकि कार सवार सीट बेल्ट लगाते हुए
ट्रैफिक नियमाें का पालन करें, ताकि किसी भी हादसे में जान जाने के खतरा कम रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
