WORLD

(अपडेट) यूके के आइल ऑफ वाइट में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

लंदन, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रिटेन के आइल ऑफ वाइट में सोमवार को एक फ्लाइंग लेसन के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसा समुद्र किनारे बसे शहर वेंटनर के पास एक खेत में हुआ।

हैम्शायर और आइल ऑफ वाइट पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस ने हादसे के कारणों पर टिप्पणी करने से भी इनकार किया।

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर नॉर्थम्ब्रिया हेलीकॉप्टर कंपनी का था और G-OCLV मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा था। हादसा फ्लाइंग लेसन के दौरान हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही हैम्शायर और आइल ऑफ वाइट एयर एम्बुलेंस ने एक क्रिटिकल केयर टीम भेजी, जिसमें डॉक्टर और स्पेशलिस्ट पैरामेडिक शामिल थे। एयर एम्बुलेंस सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top