
-हेली कंपनियों को डीजीसीए ने जरूरी दिशा-निर्देश किए जारी
देहरादून, 16 जून (Udaipur Kiran) । केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं पुन: 17 जून (मंगलवार) से तय समय से शरु होगी। इस दौरान डीजीसीए हेलिकॉप्टर की एक-एक शटल पर पैनी नजर रखेगा। डीजीसीए की ओर से गौरी माई खर्क में 15 जून को हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद दो दिनों के लिए केदारनाथ के लिए हेली सेवा बंद कर दिया गया था। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका की ओर से दी गई है।
केदारघाटी के अलग-अलग हेलिपैड से छह हेली कंपनियों के हेलिकॉप्टर केदारनाथ के लिए 17 जून से तय समय से उड़ान भरेंगे। इस दौरान डीजीसीए हेलिकॉप्टर की एक-एक शटल पर पैनी नजर रखेगा। डीजीसीए ने हेली कंपनियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही मौसम की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरा ध्यान रखा जाएगा।
बतादें कि रविवार को केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के ऊपरी तरफ गौरी माई खर्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 23 माह की बालिका सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसी कारण दो दिन तक हेली सेवा के संचालन पर रोक लगा दी गई की। पुन: मंगलवार से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
