बेंगलुरु के लिए विमान सेवा काे मुख्यमंत्री जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर करेंगे फ्लैग ऑफ
देहरादून, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जौलीग्रांट हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए के लिए आज से उड़ान शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जौलीग्रांट हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए फ्लैग आफ करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) आज से ही केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर रहा हैं।
जानकारी के अनुसार जौलीग्रांट हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए विमान रोज शाम चार बजे दून पहुंचेगा व साढ़े चार बजे वापस बेंगलुरु को उड़ान भरेगा। एयर इंडिया व इंडिगो के बाद यह दून से बेंगलुरु के लिए तीसरी सीधी विमान सेवा होगी।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं आज से शुरू कर रहा है। हेली सेवा संचालन के लिए छह कंपनियांं के सात हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा पहुंच गए हैं। यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ धाम हेली सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हेलीकॉप्टरों की टॉयल उड़ानें भी सफल रही है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने पर हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी। गौरतलब हो कि मानसून काल में तीन महीने तक केदारनाथ हेली सेवाएं बंद कर दी गई थी।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
