Jharkhand

एचईसी, पिछली समझौतों को लागू करे, नहीं तो करेंगे आंदोलन : भवन

भवन सिंह की फाइल फोटो

रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । हटिया मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि एचईसी प्रबंधन मजदूरों की मांगें टालने और ठेकेदारों एवं कुछ नेताओं की मिलीभगत से पुराने कर्मचारियों को हटाकर नए लोगों को लाने की योजना बना रहा है, जो गलत है। भवन सिंह ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि एचईसी प्रबंधन फरवरी 2010, 2006 और 2011 में हुए समझौतों को पूरी तरह लागू करे नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचईसी प्रबंधन, मजदूरों की समस्याओं पर अबतक जिस तरह सिर्फ कागजों पर ही आश्वासन देती रही। उससे काम नहीं चलेगा। प्रबंधन आदेश जारी कर उन्हें लागू भी करे।

उन्होंने कहा कि मजदूरों की हक की लड़ाई में कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी और गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

भवन सिंह ने कहा कि यूनियन की प्राथमिकता हटाए गए या हटाने की योजना वाले कर्मचारियों की नौकरी बचाना और उनके हक की रक्षा करना है। उन्‍हाेंने कहा कि 25 (एफ) के तहत किसी भी छंटनी का विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांगों को लेकर गेट पर धरना-प्रदर्शन और तेज होगा। साथ ही यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और भी व्यापक किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन मजदूरों को तोड़ने के लिए झूठी कहानियां फैला रहा है और नेताओं को खरीदने की कोशिश कर रहा है।

भवन सिंह ने मजदूरों से अपील किया कि वे किसी के बहकावे में न आएं और एकजुट रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top