Jharkhand

कामगारों के पीएफ में मासिक भुगतान की व्यवस्था करे एचईसी : लीलाधर

एचईसी की फाइल फोटो

रांची, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से गुरूवार को धुर्वा स्‍थ‍ित युनियन कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता गिरीश कुमार चौहान ने की। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री सह इंटक के राष्ट्रीय सचिव लीलाधर सिंह ने कहा कि एचईसी में लगातार होनेवाले हड़ताल, आंदोलन के चलते उत्पादन में गिरावट आई है। लेकिन वित्तीय संकट आने के बावजूद दीपावली और छठ जैसे महापर्व पर यदि एचईसी के कर्मियों 15 दिनों का वेतन दिया जा रहा है तो यह कम नहीं है। हालांकि कर्मियों की मेहनत और खर्चे को देखते हुए यह वेतनमान बहुत कम है।

लीलाधर ने कहा कि अब प्रबंधन को अपने कामगारों के पीएफ में मासिक भुगतान की व्यवस्था करनी चा‍हिए। उन्‍होंने कहा कि 18 बैच के तकनीक कामगारों की प्रोन्नति‍ 2018 से हो इसका ख्याल रखा जाए। उन्‍होंने कहा कि कुछ तकनीक कारणों से इसमें देरी हो रही है, लेकिन डरने कि बात नहीं है। सिंह ने कहा कि ठेका कामगारों के पे-स्लिप में पीएफ, ईपीएफ, सीपीएफ सब कुछ सुरक्षित है। लेकिन कुछ ठेका कामगारों का जुलाई 2025 का वेतन भुगतान नहीं हुआ। इसे लेकर यूनियन की प्रबंधन से बात हो रही है। जल्द ही हर समस्याओं का समाधान होगा।

वहीं यूनियन ने प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि सेंट थॉमस और कैम्ब्रियन स्कूल में एचईसी कर्मियों के बच्चों को रियायत दर पर पढ़ने कि सुविधा मुहैया कराई जाए। एचईसी से बाहर रांची प्रबंधन शहर के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को फीस का अग्रिम राशि का भुगतान करे।

बैठक में भोला साव, दिलीप कुमार, राजेन्द्र कान्त महतो, खुर्शीद आलम, दिलीप सिंह, धनन्जय श्रीवास्तव, राममोहन बैठा, रमेश चन्द्र पाण्डेय सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top