



दमोह, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) 1 जिले के नरसिंहगढ क्षेत्र में सुनार नदी के तट पर बने शिव लिंग के चबुतरे के पास गाय के कटे हुये अंग मिलने से हिन्दुवादी संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
श्रावण माह प्रारंभ हो गया है और 14 जुलाई को प्रथम श्रावण सोमवार को गाय के अंग,पैर,आंते और पत्थरों पर खून सुबह सुबह लोगों ने देखा। घटना स्थल पर हिन्दुवादी संगठनों के साथ सीएसपी एच.आर.पांडे एवं देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा के साथ पुलिस बल पहुंचा है जो पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
