डोडा, 23 जुलाई हि.स.। जम्मू-कश्मीर के डोडा शहर के कई हिस्सों में बुधवार तड़के भारी बारिश हुई है। इससे पहले रियासी क्षेत्र में लगातार भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने चिनाब नदी के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए सलाल बांध के सभी द्वार खोल दिए थे।
अधिकारियों ने बताया कि बांध की सुरक्षा और संरचनात्मक अखंडता सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन के साथ समन्वय में बांध अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। लगातार बारिश के कारण जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि हुई है जिससे जलाशय से पानी को नियंत्रित रूप से छोड़ा गया है ताकि किसी भी तरह का अतिप्रवाह या निचले इलाकों में बाढ़ न आए।
सलाल बांध प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि पानी चरणबद्ध और नियमित रूप से छोड़ा जा रहा है। निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वालों को पहले ही पर्याप्त चेतावनी और परामर्श जारी किए जा चुके हैं जिसमें उन्हें सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद धरहाली और सकतोह नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया था और जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया था।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
