HEADLINES

गुजरात के कई शहरों में भारी बारिश, मुख्यमंत्री पहुंचे स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम

स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम
स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम

गांधीनगर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुजरात के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट दिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य में व्यापक वर्षा की स्थिति को देखते हुए आज अचानक स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम के दौरे पर पहुंचे और बारिश के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पटेल ने सुरेन्द्रनगर, पाटण, अरवल्ली, अहमदाबाद, मेहसाणा, बनासकांठा, साबरकांठा और खेड़ा के जिला कलेक्टरों के साथ टेलिफोन पर बातचीत की और उनके जिलों में बरसात के कारण उत्पन्न हालात की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट मोड पर रहते हुए वर्षा की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने और पूरे प्रशासनिक अमले को सतर्क रहते हुए स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के साथ संपर्क में बनाए रखने के साथ जिले की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

—————–

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top