Madhya Pradesh

इंदौर में भारी बारिश से अनेक क्षेत्रों में भरा पानी, निगम की आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर

आयुक्त ने किया जल निकासी कार्यों का अवलोकन

– जल जमाव स्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा किया जा रहा है जल निकासी का कार्य, आयुक्त ने किया जल निकासी कार्यों का अवलोकन

इंदौर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार को लगातार हो रही वर्षा के चलते अनेक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। ऐसे समय में नगर निगम अमले के साथ नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा स्वयं फील्ड पर उतरकर शहर के विभिन्न जल जमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। आयुक्त वर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को जलभराव की समस्या को शीघ्रता से दूर करने के साथ ही नागरिकों को यातायात में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आपदा प्रबंधन टीम को हर समय सक्रिय रहकर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान निगम की आपदा प्रबंधन टीम ने तत्परता दिखाते हुए पम्पिंग मशीनों और आवश्यक उपकरणों की मदद से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार जल निकासी का कार्य किया। कई स्थानों पर जलभराव की समस्या का तुरंत निराकरण कर नागरिकों को राहत दी गई। आयुक्त वर्मा के निर्देशन में नगर निगम का अमला पूरी मुस्तैदी और जिम्मेदारी के साथ लगातार बारिश के समय शहरवासियों को राहत पहुंचाने के लिए सक्रिय रहा। इस दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी एवं क्षेत्रीय जोनल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जल निकासी कार्यों का निरीक्षण किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top