RAJASTHAN

भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, टोंक और कोटा में भारी बारिश, चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा में 7 इंच बरसात

मौसम

जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में सोमवार को आधा दर्जन शहरों में भारी बारिश दर्ज की गई। भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, टोंक और कोटा में 5 से 7 इंच बरसात दर्ज की गई। प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने और करंट लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। कोटा में चंबल नदी में सात लोग बह गए। इनमें से एक को बचा लिया, जबकि छह लापता हैं। भीलवाड़ा के बिजौलिया में छाई बाई की पुलिया पार करते समय दो युवक बह गए। सिविल डिफेंस टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बंधा धर्मपुरा में पानी के तेज बहाव में एक युवती स्कूटी सहित बह गई। चित्तौडग़ढ़ में झरने में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई और एक बच्चा नाले में बह गया। धौलपुर में नदी में युवक और युवती बह गए। लगातार बारिश के कारण जोधपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पानी भर गया। पटरी डूब गईं। जोधपुर के तिंवरी में मूसलाधार बारिश कॉलोनियों और सड़कों पर जलभराव हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के 25 से अधिक शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जालौर, नागौर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, फतेहपुर, करौली सहित अन्य शहरों में बारिश दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार सोमवार को सबसे ज्यादा 174 मिलीमीटर चितौडगढ के भैंसरोडगढ में दर्ज की गई है। इसके अलावा भीलवाड़ा के बिजौलिया में 172, टोंक के दूनी में 146, निवाई में 104, कोटा के मंडावा में 111, श्रीगंगानगर के मुकलावा में 96, राजसमंद में 86, नागौर के डेगाना में 85, उदयपुर के सायरा में 90, पाली में 76, सवाईमाधोपुर के चौथ के बरवाड़ा में 76 और जयपुर के श्रीमाधोपुर में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 39.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 28.6 डिग्री के साथ बीकानेर की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर में दिनभर रुक-रुक कर चलती रही सावन की फुहारें, तीन डिग्री गिरा पारा

जयपुर में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया था जो कि दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारें देखने को मिली। इससे जयपुर के दिन के पारे में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में शाम चार बजे तक 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।

बीसलपुर में आया 14 सेंटीमीटर पानी, त्रिवेणी चल रही 3 मीटर पर

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। पिछले 24 घंटे में बीसलपुर बांध में 14 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 3 मीटर पर बह रही है। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 314.09 आरएलमीटर हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top