HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ज़िला मुख्यालयों से संपर्क टूटा

भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

– एक ही परिवार के छह सदस्य बाढ़ में फंसे, रेस्‍क्‍यू जारी- झीरम घाटी में पुल पर पानी के तेज बहाव से 1 कार बही

जगदलपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई सड़कों पर यातायात अवरुद्ध है और कई लोग बाढ़ में फंसे हैं। ज़िला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। तेज़ बहाव में एक कार भी बह गई। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि झीरम घाटी में पुल पर पानी के तेज बहाव के कारण एक कार बह गई। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसमें कितने लोग सवार थे और वह कौन सी कार थी। दरभा मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी डूब गया है। जगदलपुर-दरभा मार्ग पर यातायात ठप है। बस्तर जिले में कई जगहों पर पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हैं। इसी तरह जगदलपुर-कोंटा, जगदलपुर-गीदम, जगदलपुर-कोटपाड़, जगदलपुर-कोंडागांव मार्ग पर पानी का तेज बहाव है, जिससे यातायात बंद है।

बस्तर कलेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि लोहंडीगुड़ा विकासखंड के मंदार गांव में ग्रामीण फंसे हैं, चारों तरफ़ पानी भरा हुआ है। बचाव दल अभी रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि पातापुर-पुजारीपारा के एक ही परिवार के छह लोग बाढ़ में फंसे गए हैं, उनका घर पानी में डूब गया है, जिन्हें बचाने का प्रयास जारी है। करेकोट-सत्सपुर पुलिया बह जाने के कारण यातायात बंद है।

बस्तर कलेक्टर हरीश ने बताया कि जिले के हर विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top