जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जम्मू में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात को बिगाड़ दिया है। गुजर नगर इलाके में तेज बारिश और तूफानी बहाव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हर तरह भारी बारिश के कारण तबाही मंजर देखने को मिल रहा है। इसी बीच हर की पौड़ी मंदिर जो नदी के किनारे स्थित है पूरी तरह पानी में डूब गया है। प्रशासन ने मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की है।
जम्मू प्रशासन ने अगले 24 घंटे को बेहद खतरनाक बताते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदी और जलाशयों के नजदीक न जाएं और मौसम की स्थिति पर नज़र बनाए रखें। राहत और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। प्रशासन लगातार हालात का मूल्यांकन कर रहा है और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम जारी है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
