
जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने सोमवार को बारां, झालावाड़, भरतपुर और करौली में बारिश का रेड अलर्ट, जबकि दौसा, धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा व डूंगरपुर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर शेष सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को राज्य के कई हिस्सों में दो से छह इंच तक बारिश हुई। पाली, सिरोही, प्रतापगढ़ और बारां के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बारिश के चलते बरसाती नालों और नदियों में उफान आया है। बीसलपुर बांध में पानी की बढ़ती आवक के बाद छह गेट खोलकर 72,120 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। झालावाड़ में 28 जुलाई से 2 अगस्त, धौलपुर में 28 से 30 जुलाई, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां और डूंगरपुर में 28-29 जुलाई, और अजमेर में 28 जुलाई को स्कूलों व आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है।
झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के खेजड़ा का पुरा गांव में रविवार को सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई। इसी इलाके में 25 जुलाई को स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हुई थी। वहीं पिड़ावा के दाता गांव में रविवार को स्कूल के कमरे की छत ढह गई। उदयपुर के वल्लभनगर में रूपावली गांव स्थित सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई, हालांकि रविवार अवकाश के चलते कोई जनहानि नहीं हुई। चूरू के हरदेसर गांव में सरकारी स्कूल का जर्जर बरामदा ढहने से एक मजदूर घायल हुआ। बारां के अटरू में 143 मिलीमीटर, पाली के बाली में 87 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ के सुहागपुरा में 75 मिलीमीटर, सिरोही के शिवगंज में 63 मिलीमीटर, पाली के सुमेरपुर में 64 मिलीमीटर और अन्य स्थानों पर भी भारी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम अब पूर्वी मध्य प्रदेश तक पहुंच चुका है और सोमवार को इसके कमजोर होकर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील होने की संभावना है। यह सिस्टम राजस्थान में लो-प्रेशर सिस्टम में बदल जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रफ लाइन कोटा व बीकानेर होते हुए गुजर रही है, जिससे सोमवार को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है। शर्मा ने कहा कि 29 और 30 जुलाई को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।
राजस्थान में 1 जून से 26 जुलाई तक राज्य में औसतन 187.6 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि इस बार अब तक 353.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो औसत से 89 प्रतिशत अधिक है।
—————
(Udaipur Kiran)
