Uttar Pradesh

सोनभद्र मे भारी बारिश, घंघरौल बांध के बारह फाटक खुले

घंघरौल बांध

सोनभद्र, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के साेनभद्र जिले में शुक्रवार रात से लगातार हो रहे बारिश के चलते दोपहर में धंधरौल बांध के 12 फ़ाटकों को खोलना पड़ा है। पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए सिंचाई विभाग और प्रशासन को फाटक खोलना पड़ा। इसी के साथ आसपास रहने वालों के लिए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक लगातार हाे रही बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदी, नाले व बांध भी उफान पर आ गए हैं। धंधरौल बांध का जलस्तर 31.80 मीटर तक पहुंच गया, जिसके चलते प्रशासन ने शनिवार काे दोपहर 12 बजे कुल 10 फाटक खुलवाये। शाम चार बजे पानी के दबाव काे देखते हुए दो और फाटकाें काे खोल दिया गया। बांध के फाटक खोले जाने की खबर के बाद पयर्टकों व सैलानियों की भीड़ लगना शुरू हो गई। धंधरौल का जलस्तर बढ़ने से आसपास खेती करने वाले किसानों की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं।

फिलहाल मौसम में अभी भी काले बादल घिरे हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सैलानियों को उम्मीद है कि यदि बांध का जलस्तर बढ़ा तो कुछ और फाटक खुल सकते हैं और सुहाने माैसम में बांध के दीदार का आनंद बढ़ सकता है। वहीं किसानाें और फसलाें के लिए यह मुसीबत बन सकता है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top