
जयपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में लगातार मानसून की बारिश का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश के 16 शहरों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। शनिवार को सवाईमाधोपुर में भारी बारिश दर्ज की गई। इससे कई कॉलोनियां जलमग्र हो गई। सवाईमाधोपुर में सबसे ज्यादा करीब 9 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा चूरू में तीन इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश की बेरुखी के चलते बीकानेर और श्रीगंगानगर का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.2 और न्यूनतम तापमान 31.9 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, जयपुर, सीकर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर, संगरिया, फतेहपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर सहित अन्य स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। सवाईमाधोपुर के चौथ के बरवाड़ा में 214, बौंली में 130 और सवाईमाधोपुर में 124 मिमी बारिश दर्ज की गई।
भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 2-3 दिन भारी बारिश संभव
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 6 जुलाई से कमी होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन होने की संभावना है। हालांकि, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई व एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक वर्षा इंद्रगढ़(बूंदी) में 144 मिलीमीटर दर्ज की गई। जयपुर में आधा इंच बारिश, 4 डिग्री गिरा पारा शनिवार को जयपुर में सुबह से काले घने बादल छाए रहे और दोपहर बादल अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं कुछ हिस्से सूखे भी रह गए। जयपुर में करीब आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इससे जयपुर के दिन के तापमान में 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर में आया 12 सेंटीमीटर पानी
बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। बीसलपुर बांध में शनिवार को 12 सेंटीमीटर पानी आया। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 313.74 आरएलमीटर दर्ज किया गया। वर्तमान में त्रिवेणी 3.20 मीटर पर बह रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
