RAJASTHAN

जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में शनिवार को भारी बारिश संभव,धौलपुर-प्रतापगढ़ में 6 इंच बारिश

माैसम

जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बारिश का दौर अनवरत जारी है। शुक्रवार को जयपुर सहित प्रदेश के 22 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से अजमेर, कोटा सहित कुछ अन्य शहरों के हालात बिगड़ गए। शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ में 148 मिलीमीटर दर्ज की गई। जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत हो गई। जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने एवं शेष भागों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। बीसलपुर बांध में शुक्रवार को 6 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। इससे बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 314.36 आरएलमीटर दर्ज किया गया।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार प्रतापगढ़ में 148, धौलपुर के श्रीमथुरा में 140, जोधपुर के बलेसर में 98, बूंदी के नैनवा में 98, पाली के देसुरी में 96, राजसमंद में 75, अजमेर के मांगलियावास में 88 और पीसागंना में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, जालौर, करौली, दौसा और झुंझुनूं सहित अन्य जगहों पर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और समीपवर्ती दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर अवदाब दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में स्थित अवदाब ने पिछले 6 घंटों में 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ा और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश एवं समीपवर्ती दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर अक्षांश 26.3 नोर्थ और देशांतर 79.0 ईस्ट के पास केंद्रित रहा। इसका केंद्र इटावा से 20 किलोमीटर दक्षिण, ग्वालियर से 80 किलोमीटर पूर्व, धौलपुर से 120 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, तथा आगरा से 140 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व की ओर स्थित है। इसके अगले 24 घंटों में उत्तरपश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान होकर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने की संभावना है।

जयपुर में हल्की बारिश, 24 घंटे में 18 मिमी बारिश

जयपुर में दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। जयपुर में सुबह और शाम को हल्की बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे में जयपुर में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top