
देहरादून, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा। इन पांच जिलों में आज भारी वर्षा की संभावना है, वहीं अन्य जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य के पवातीय जनपदो में कहीं-कहीं झोके दार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है |
—–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
