
नाहन, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के शिलाई मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब हेवना से आगे काली ढ़ाग के पास अचानक भूस्खलन हो गया। पहाड़ से गिरे भारी-भरकम पत्थर आयुष विभाग की बोलेरो गाड़ी पर आ गिरे। इसके अलावा पास से गुजर रही एक अन्य गाड़ी भी चपेट में आते-आते बच गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय दोनों वाहन धीमी गति से चल रहे थे, जिससे दोनों चालक बाल-बाल बच गए। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया जिसे प्रशासन द्वारा मशीनरी भेजकर कुछ ही देर में बहाल कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे-707 पर बीते एक महीने में दर्जनों भूस्खलन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी दहशत का माहौल है। हालांकि प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई करते हुए सड़कें बहाल की जा रही हैं, लेकिन यह सवाल अब भी बना हुआ है कि इस स्थिति के लिए जिम्मेदार निर्माण कंपनियों पर कब कार्रवाई होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
