Maharashtra

सांताक्रुज में बारिश से भारी नुकसान

20 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर व आस-पास के इलाकों में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। मंगलवार को हुई भारी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। सांताक्रूज के कई इलाकों में भारी नुकसना पहुंचा है और लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगह आश्रय ढूंढ़ने को मजबूर हुए हैं।

मंगलवार को हुई भारी बारिश से महानगर के कई निचले इलाकों में सड़कें व गलियां पानी में डूब गई थी। घरों और दुकानों में बाढ का पानी घुस गया। प्रभावित लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। सांताक्रुज पश्चिम जूहू स्थित इंदिरानगर और शिवाजी नगर के चंद्रबाई नगर, मांगेलवाडी व भइया वाडी जैसे एरिया में घरों में पानी भरने के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है। लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। इंदिरा नगर के रहवासी राजहंस सिंह व समाजसेवी सचिन सिंह (मुन्ना सिंह) के अनुसार हमारे इलाके में बारिश का पानी लोगों के घरों में भरने से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों के घरों का बेड,सोफा,फ्रीज व खाने की सामान को नुकसान पहुंचा है। जब तक स्थिति ठीक नहीं हो जाती, तब तक के लिए कई लोग घर छोड़कर दूसरे एरिया में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top