जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश ने कठुआ के पास सहार खड्ड पुल को गिरा दिया है। यह पुल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया था और पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर की लाइफलाइन लखनपुर-जम्मू मार्ग पर ढहने वाला दूसरा पुल है। इस घटना ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी की निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के पास लंबे समय से अवैध खनन जारी था और रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि यही हाल रहा तो आने वाले समय में अन्य पुलों की सुरक्षा पर भी संकट मंडरा सकता है। हाल ही में जतवाल में बस हादसे के बाद भी स्थानीय लोगों ने अथॉरिटी पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
